Stolen:
मुंबई, एजेंसियां। अभिषेक बनर्जी स्टार ‘स्टोलन (Stolen)’ एक ऐसी फिल्म है जो कम बजट, सीमित स्टारकास्ट और बिना गानों के भी दर्शकों को आखिरी फ्रेम तक बांधे रखती है। हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई यह फिल्म सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर फैलने वाली झूठी खबरों और मॉब लिंचिंग के गंभीर विषय पर आधारित है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 2018 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जब झूठी अफवाहों के चलते बिहार से आए पांच लोगों को बच्चा चोरी के शक में असम के एक गांव में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था। निर्देशक करण तेजपाल ने इसे आधार बनाकर एक तीव्र, रोमांचक और संवेदनशील थ्रिलर पेश की है।
कहानी की शुरुआत
कहानी की शुरुआत राजस्थान के एक छोटे रेलवे स्टेशन से होती है, जहां झुंपा नाम की महिला (मिया मेल्जर) अपनी बच्ची के साथ सो रही होती है। उसी वक्त उसकी बच्ची अगवा हो जाती है और शक एक मुसाफिर रमन (शुभम वर्धन) पर जाता है। रमन का भाई गौतम (अभिषेक बनर्जी) वहां मौजूद होता है और धीरे-धीरे कहानी एक ऐसी अंधी दौड़ में बदल जाती है, जहां नफरत, शक और सोशल मीडिया की अफवाहें हकीकत से ज्यादा असरदार हो जाती हैं।
फिल्म की खासियत है
इसका बिना किसी मेलोड्रामा के सीधे मुद्दे पर बात करना। इसमें कोई गाने नहीं हैं, कोई ग्लैमर नहीं है, सिर्फ बेहतरीन अभिनय, सटीक निर्देशन और एक झकझोर देने वाली सच्चाई है।
‘स्टोलन’ देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि एक गलत खबर से किसी की ज़िंदगी कैसे तबाह हो सकती है। फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें