Ben Stokes:
लंदन, एजेंसियां। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। कप्तान बेन स्टोक्स ने 165 गेंदों में शानदार 14वां टेस्ट शतक जमाते हुए अपनी टीम को 235 रनों की बढ़त दिला दी है। चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 594/8 हो चुका है।
दिन की शुरुआत
दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 544/7 से की थी। क्रीज पर बेन स्टोक्स (77) और लियाम डॉसन (21) मौजूद थे। लियाम डॉसन 26 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्टोक्स को बीच में क्रैम्प के कारण मैदान छोड़ना पड़ा, लेकिन कुछ ही देर में वह वापस लौट आए और शतक पूरा किया।
इससे पहले, इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 248 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली और 38वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। इसी के साथ रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनके नाम 13,379* रन दर्ज हो चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं।
रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाजी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि बुमराह, सिराज और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।अब भारत को पहली पारी में पिछड़ने के बाद मैच में वापसी के लिए एक बड़ी दूसरी पारी खेलनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड ने स्कोर 600 के करीब पहुंचाते हुए 235 रन की विशाल बढ़त बना ली है।
इसे भी पढ़ें
Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज