Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगभग सपाट शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हल्की उठापटक देखने को मिली, लेकिन जल्द ही दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में लौट आए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 116.57 अंक फिसलकर 85,450.91 पर आ गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 27.15 अंक गिरकर 26,145.25 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि छुट्टियों के कारण सप्ताह छोटा होने से ट्रेडिंग वॉल्यूम सीमित रह सकता है।
रुपये में कमजोरी, डॉलर के मुकाबले फिसला
शुरुआती कारोबार में विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और घरेलू बाजार की कमजोर शुरुआत के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे टूटकर 89.73 पर आ गया। इससे निवेशकों की सतर्कता और बढ़ गई है।
सेंसेक्स शेयरों का मिला-जुला प्रदर्शन
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इटरनल और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों ने मजबूती दिखाते हुए बढ़त दर्ज की।
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुझान देखा गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिकी बाजार सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुए थे, जिससे वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे।
कच्चे तेल में गिरावट, एफआईआई बिकवाली जारी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बाजार आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,058.22 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जोरदार तेजी दर्ज की गई थी।

