Stock Market
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों का असर भारतीय इक्विटी पर साफ दिखा। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 214.87 अंक गिरकर 84,344.78 के स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 56.10 अंक फिसलकर 25,762.45 पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
वैश्विक संकेतों का असर
अमेरिकी बाजारों में रातभर हुई भारी बिकवाली के बाद एशियाई बाजारों में भी सतर्कता देखने को मिली। जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे, जबकि शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। निवेशक अमेरिकी महंगाई आंकड़ों के जारी होने से पहले जोखिम लेने से बचते नजर आए।
सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आईटी सेक्टर के शेयरों में कुछ राहत दिखी और एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और आईटीसी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।
रुपया, कच्चा तेल और निवेशकों की नजर
शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में रहा। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.65 फीसदी बढ़कर 60.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशकों की नजर अब वैश्विक इक्विटी रुझानों, कच्चे तेल की कीमतों और एफआईआई-डीआईआई के निवेश प्रवाह पर बनी रहेगी।
एफआईआई की वापसी से उम्मीद
लगातार 14 सत्रों तक बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध खरीदार बने और 1,171 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 768 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे आने वाले सत्रों में बाजार को कुछ सहारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

