Stock Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 383.49 अंक चढ़ा

Anjali Kumari
2 Min Read

Stock Market

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को मजबूत शुरुआत देखने को मिली। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर खुले और शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों का उत्साह साफ नजर आया। वैश्विक संकेतों और शुक्रवार की मजबूत क्लोजिंग का असर आज के कारोबार पर दिखा।

बीएसई सेंसेक्स में तेजी

शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 216.54 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,145.90 अंक पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने भी 89.45 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,055.85 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स और मजबूत होकर करीब 433 अंकों की तेजी के साथ 85,362 अंक पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 136 अंक चढ़कर 26,103 के स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई के टॉप गेनर्स कौन कौन है?

बीएसई के टॉप गेनर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड शुरुआती कारोबार में टॉप लूजर्स में शामिल रहे।अगर पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो शुक्रवार, 19 दिसंबर को भी बाजार में जबरदस्त तेजी रही थी। सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 ने 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 के स्तर पर दिन का कारोबार समाप्त किया था।

सेक्टरल फ्रंट पर निफ्टी आईटी, निफ्टी स्मॉलकैप 100, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो और निफ्टी 100 में मजबूती देखने को मिली। बीएसई बास्केट से शुक्रवार को 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि केवल 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी। बाजार की मौजूदा तेजी से निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है।

Share This Article