Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

Anjali Kumari
1 Min Read

Stock Market

मुंबई, एजेंसियां। मंगलवार 30 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कमजोरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 209.32 अंक गिरकर 84,486.22 पर और एनएसई निफ्टी 63.25 अंक गिरकर 25,878.85 पर खुला। बाजार में यह गिरावट साल के अंत में कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार निकासी के कारण आई।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक पिछड़ने वालों में शामिल रहे। वहीं, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ कमाने वाली कंपनियों में रहीं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा; हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक कारोबार कर रहा था, जबकि जापान, दक्षिण कोरिया और शंघाई के सूचकांक कमजोर रहे। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 2,759.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 2,643.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल ब्रेंट क्रूड 61.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Share This Article