मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार कल यानी शनिवार को छुट्टी के दिन भी खुलेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
इसका ऐलान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 7 मई को किया था। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया था कि इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।
ऐसा करके प्राइमरी साइट के मेजर डिसरप्शन और फेल्योर को हैंडल करने के लिए तैयारियों की जांच की जाएगी।
स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी साइट (PR) से डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर इंट्रा-डे स्विच होगा।
डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है।
यदि प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।
एक्सचेंज जैसे सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए एक DR साइट आवश्यक है, ताकि यदि कोई खराबी मुंबई में मैन ट्रेडिंग सेंटर के कामकाज को प्रभावित करती है, तो ऑपरेशन को बिना किसी रुकावट के अच्छे से किया जा सके।
यह सेशन दो फेज में आयोजित किया जाएगा। पहला फेज -45 मिनट का सेशन होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू और 10:00 बजे खत्म होगा।
दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:40 बजे समाप्त होगा।
इसे भी पढ़ें