Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 53 अंकों की तेजी के साथ 82,779.95 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.09% की बढ़त के साथ 25,219.50 पर खुला।
बुधवार को बाजार में रही बढ़तः
बुधवार 23 जुलाई को बाजार पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 25,219.90 पर और सेंसेक्स 539.83 अंकों की तेजी के साथ 82,726.64 पर बंद हुआ।
निवेशकों की नजर भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता परः
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक 1 अगस्त से पहले भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अगर वार्ता में देरी या विफलता होती है, तो भारतीय निर्यातकों पर दबाव बढ़ सकता है और रुपये पर असर पड़ सकता है।
अगस्त में भारत आयेगी अमेरिकी टीमः
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की टीम अगस्त में भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत का पांचवां दौर हाल ही में वॉशिंगटन में पूरा हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में सावन की बौछार, सेंसेक्स 232 अंक उछला, निफ्टी 25,000 के पार