Stock market rises:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई। इस समय, सेंसेक्स 288.64 अंक चढ़कर 82,475.45 पर और निफ्टी 88.95 अंक बढ़कर 25,149.85 पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 13.53 अंक (0.02%) गिरकर 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक (0.12%) गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ था।
इन्फोसिस के शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। निवेशकों को उम्मीद है कि इन्फोसिस की तिमाही रिपोर्ट सकारात्मक रह सकती है, जिससे बाजार में और सुधार देखने को मिल सकता है। बाजार का वर्तमान रुझान निवेशकों के लिए उत्साहजनक है, हालांकि, यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, इसलिए निवेश निर्णय सावधानी से लें।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले