Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 366.87 अंक बढ़कर 81,154.17 पर और निफ्टी 101.35 अंक चढ़कर 24,874.50 पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और जीएसटी दरों में कटौती के चलते बाजार में सकारात्मक रुझान देखा गया। आईटी और ऑटो सेक्टर में प्रमुख तेजी रही।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, और एचसीएल टेक में बढ़त रही, जबकि टाटा स्टील और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने नकारात्मक प्रदर्शन किया। वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक रुझान थे, जैसे दक्षिण कोरिया और जापान के बाजार। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.51% बढ़कर 66.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। निवेशकों में जीएसटी सुधारों को लेकर उत्साह है, जो बाजार की गति को बनाए रखेगा।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81,036 पर, निफ्टी 24,832 के पार