Tips and Tricks:
नई दिल्ली, एजेंसियां। चेहरे या स्किन पर मौजूद तिल और मस्से कई बार सुंदरता को प्रभावित कर सकते हैं। खासकर जब ये चेहरे या गर्दन पर ज्यादा दिखने लगें, तो आत्मविश्वास भी कम हो सकता है। बाजार में इनके लिए कई तरह के ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन ये महंगे, दर्दनाक और कभी-कभी स्किन के लिए रिस्की भी साबित होते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प हो सकते हैं, जो धीरे-धीरे असर दिखाते हैं और स्किन को नेचुरल ग्लो भी देते हैं।
नारियल तेल (Coconut Oil):
नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चराइजिंग गुण तिल को हल्का करने में मदद करते हैं। रात को सोने से पहले तिल या मस्से पर नारियल तेल से मालिश करने से फायदा मिलता है।
लहसुन और प्याज का रस (Garlic & Onion Juice):
लहसुन का सल्फर और प्याज के एंटीसेप्टिक गुण तिल और मस्सों को हल्का करने में कारगर हैं। 10-15 मिनट तक रस लगाने से धीरे-धीरे असर दिख सकता है। हालांकि, संवेदनशील त्वचा वाले इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न अपनाएं।
कटा हुआ आलू (Potato Slice):
आलू में मौजूद एंजाइम्स मस्सों को सुखाने में मदद करते हैं। दिन में 3-4 बार ताजा आलू की स्लाइस तिल पर रगड़ने से कुछ दिनों में साइज और रंग कम होने लगता है।
अलसी का तेल और शहद (Linseed Oil & Honey):
यह पेस्ट स्किन रिपेयर करने और मस्से हल्के करने में मदद करता है। 20 मिनट लगाने के बाद धो लें।
हल्दी और शहद (Turmeric & Honey):
हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और शहद का मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट तिल कम करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाने से तिल और मस्सों की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है और स्किन नैचुरली निखर सकती है।
इसे भी पढ़ें
Lifestyle: इन 5 रंगों के कपड़े पहनेंगे तो दिखेंगे स्लिम, स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट!