Share Market:
मुंबई, एजेंसियां। बुधवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी हुई। BSE Sensex और Nse Nifty दोनों ही हरे निशान पर खुले यानी शेयरों के दाम बढ़े। इस तेजी की एक बड़ी वजह रही लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की शानदार तिमाही कमाई।
बाजार की शुरुआत अच्छी रहीः
Nifty 50: 24,890.40 अंक पर, 0.28% की बढ़त
Sensex: 81,594.52 अंक पर, 0.32% की बढ़त
सुबह 9:15 बजे तक बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
ये सेक्टर सबसे आगे रहेः
कुल 16 में से 14 सेक्टर में तेजी रही
Mid-Cap और Small-Cap शेयरों में भी 0.2% तक की बढ़त
इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी का अच्छा माहौल
L&T के अच्छे नतीजों का असरः
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 3.8% की तेजी आई। मंगलवार को कंपनी ने अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की, जिसमें कमाई बाजार की उम्मीदों से ज्यादा रही। कंपनी को विदेशी प्रोजेक्ट्स और मजबूत ऑर्डर बुक का फायदा मिला। इसी वजह से आज यह शेयर Nifty 50 का टॉप गेनर बना।
इसे भी पढ़ें
शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 82,300 और निफ्टी 25,100 से नीचे