Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कुछ ही देर में निवेशकों का विश्वास लौट आया और बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 83,771 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 80 अंकों की उछाल के साथ 25,700 के स्तर के करीब पहुंच गया।
विश्लेषकों के मुताबिक:
विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार में यह तेजी विदेशी निवेश और विभिन्न सेक्टरों में सकारात्मक रुझान के चलते आई है। शुरुआती गिरावट के बावजूद निवेशकों ने तेजी के संकेत पर जल्दी ही बाजार में प्रवेश किया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर आ गए। यह स्थिति संकेत देती है कि निवेशक वर्तमान परिस्थितियों में शेयर बाजार में संभावनाओं को देख सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 407 अंक उछला, निफ्टी 25,500 के करीब