Stock market :
नई दिल्ली, एजेंसियां। आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत शानदार रही। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 82,753 पर खुला, जबकि निफ्टी 25,200 के पार चला गया और इसने पहली बार 25,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया।
निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक तेजी
कारोबार की शुरुआत में ज्यादातर सेक्टर हरे निशान में खुले, जिनमें रियल्टी, आईटी और बैंकिंग प्रमुख रहे। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला, जो रियल एस्टेट सेक्टर में निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
गिफ्ट निफ्टी ने दिया संकेत
गुरुवार सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स ने बाजार की सकारात्मक शुरुआत का संकेत पहले ही दे दिया था। सुबह 7:45 बजे तक यह 50 अंकों की बढ़त के साथ 25,280 पर ट्रेड कर रहा था, जो बाजार के उत्साह को दर्शाता है।
एशियाई बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन
एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। ASX 200 में 0.55% और निक्केई में 0.20% की बढ़त देखने को मिली, जबकि टॉपिक्स 0.15% चढ़ा। कोस्पी में हालांकि 0.47% की गिरावट आई, जिससे वैश्विक बाजारों का मूड थोड़ा संतुलित नजर आया।
वॉल स्ट्रीट में भी तेजी
अमेरिकी बाजारों में भी कल तेजी का रुख देखने को मिला। डाऊ जोन्स में 0.53% और नैस्डेक में 0.26% की बढ़त रही। टेक दिग्गज जैसे एनवीडिया, टेस्ला, ऐप्पल और जॉनसन एंड जॉनसन के शेयरों में मजबूती दर्ज की गई, जिसका सकारात्मक असर आज के भारतीय बाजार पर भी दिखा।
इसे भी पढ़ें