Stock market:
मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 63 अंक (0.08%) चढ़कर 81,990 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 16 अंक (0.06%) बढ़कर 25,124 पर कारोबार कर रहा था।
कौन से शेयर चढ़े कौन गिरे?
टाइटन कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जो Q2 FY26 के कारोबारी अपडेट के बाद करीब 4% उछले। इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और ट्रेंट जैसे शेयर 2% तक बढ़े। वहीं, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, बीईएल, एचयूएल, सन फार्मा और कोटक बैंक 1% तक गिरे।
क्षेत्रीय सूचकांकों का हाल
निफ्टी मिडकैप 0.19% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.23% ऊपर रहे। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी, निफ्टी आईटी सूचकांक 1.2% चढ़ा। निफ्टी फार्मा और मेटल सूचकांक में भी 0.4% की बढ़त रही। हालांकि, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक क्रमशः 0.36% और 0.27% गिरे।
बैंक निफ्टी का प्रदर्शनः
सुबह 9:28 बजे बैंक निफ्टी 30 अंक (0.052%) नीचे 56,209 पर कारोबार कर रहा था। इसमें 8 शेयरों में तेजी और 4 में गिरावट रही। आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में हलचल: सेंसेक्स-निफ्टी शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट