नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी देरी है, लेकिन उससे पहले ही शेयर बाजार में खलबली मच गई है।
आज 29 मई को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है | शेयर बाजार के दोनों सूचकांक निचले स्तर पर बंद हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान से पहले बाजार में आई अस्थिरता से निवेशकों में निराशा आ गई है।
हालांकि, अभी भी निवेशक चुनावी नतीजों के बाद बाजार में तेजी आने की उम्मीद लगा रहे हैं।
आज बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 74,502.90 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी 183.45 अंक या 0.8 प्रतिशत गिरकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ।
ये रहे टॉप गेनर और लूज़र स्टॉक
आज के दिन के टॉप लूजर स्टॉक की सूची में टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस के स्टॉक शामिल हैं।
ये आज गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए।
रुपया आज 21 पैसे कमजोर हुआ
भारतीय रुपये के लिये भी आज का दिन निराशाजनक रहा। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे कमजोर हुआ है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.22 पर खुली और अंत में दिन के लिए 83.39 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 21 पैसे कम है।
इसे भी पढ़ें