Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार जुलाई के आखिरी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 28 जुलाई 2025 को लाल निशान पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 350 से ज्यादा अंक गिरकर 81,155 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 24,750 के नीचे 24,744 पर कारोबार करता नजर आया। आईटी सेक्टर के प्रमुख शेयर जैसे टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भारी बिकवाली ने बाजार को दबाव में रखा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.4 फीसदी तक की गिरावट हुई, साथ ही निफ्टी प्राइवेट बैंक और रियल्टी इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी कमजोर रहे।
एशियाई बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूख देखने को मिला, जहां जापान, दक्षिण कोरिया के बाजार कमजोर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 में 0.4 फीसदी की तेजी आई। बाजार में निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन के बीच आज शुरू हो रही व्यापार वार्ता पर भी है, जिसमें टैरिफ में ढील देने पर चर्चा होगी। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने वार्ता में व्यापार युद्धविराम बढ़ाने की उम्मीद जताई है।
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी बाजारों में पिछले सप्ताह मजबूती देखने को मिली थी, जहां S&P 500, नैस्डैक और डाउ जोंस प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। इस माहौल में भारतीय बाजार में शुरुआती कारोबार कमजोर रहा, निवेशक वैश्विक घटनाक्रम और घरेलू आर्थिक संकेतों पर नजर बनाए हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 82065 पर खुला, निफ्टी भी लुढ़का