Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अक्टूबर महीने में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बीते महीने सेंसेक्स 4,159 अंक यानी लगभग 5% उछलकर अपने लाइफटाइम हाई के करीब पहुंच गया है। निफ्टी भी रिकॉर्ड से सिर्फ 410 अंक पीछे है। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का शुद्ध निवेश है, जिन्होंने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। लगातार पांच कारोबारी दिनों की बढ़त ने बाजार के दिग्गजों को नई तेजी की संभावनाओं पर विचार करने को मजबूर कर दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत नेगेटिव सेंटीमेंट का पीक पार कर चुका है। दुनिया में युद्ध की स्थिति में कमी, ब्याज दरों में संभावित कटौती और टैरिफ वॉर में नरमी से भारतीय बाजार को फायदा मिल सकता है। हालांकि यह तेजी मुख्य रूप से बड़े शेयरों और इंस्टीट्यूशन फेवरेट शेयरों में देखी जा रही है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त ही हुई।
आय में सुधार की उम्मीदें भी तेजी को समर्थन दे रही हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनियों की औसत आय सिर्फ 5% बढ़ी थी, लेकिन ऑटोमोबाइल और व्हाइट गुड्स की सेल में सुधार से वित्त वर्ष 2026 में 8-10% और 2027 में 15% तक ग्रोथ की संभावना है।
विशेषज्ञों का अनुमान है
विशेषज्ञों का अनुमान है कि सेंसेक्स 90,100 और निफ्टी 27,600 के स्तर तक पहुँच सकता है। एफआईआई की वापसी, आय में स्थिरता और घरेलू खपत में सुधार से बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। बैंक, बिजली, ईपीसी, इंफ्रा और फाइनेंस सेक्टर निवेश के लिए आकर्षक बने हुए हैं।दिवाली के इस मंथ में सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी ने निवेशकों में उत्साह बढ़ाया है, जिससे शेयर बाजार नए रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर दिख रहा है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक पार