रांची। New Criminal Laws: आज से पूरे देश में आपराधिक मामलों से जुड़े तीन नए कानून (New Criminal Laws) लागू हो गये हैं।
इस नए आपराधिक कानून के तहत रांची में चोरी से जुड़ी पहली प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामला बीएनएस यानी भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत दर्ज हुआ है।
कोतवाली थानाक्षेत्र के अपर बाजार स्थित एक दवा दुकान में चोरी की घटना के बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है।

पूर्व में चोरी की घटना पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज होता था, लेकिन अब बीएनएस की धारा 303 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
एक लाख की हुई है चोरी
जानकारी के मुताबिक आज सुबह अपर बाजार के श्रद्धानंद रोड स्थित दवा दुकान से शटर का ताला तोड़कर एक लाख रूपये की चोरी कर ली गई।
दुकान के संचालक ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें