Blocks of Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने सभी 534 प्रखंडों में अत्याधुनिक सब्जी केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक केंद्र 10,000 वर्गफीट क्षेत्र में बनेगा और निर्माण पर 96 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए जाएंगे। योजना का लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रखंडों में केंद्रों का निर्माण करना है।
केंद्रों की विशेषताएं
किसानों के लिए भंडारण की अत्याधुनिक व्यवस्था।
10 टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज।
20 टन क्षमता का गोदाम/भंडारण।
सब्जी संग्रहण केंद्र और छंटाई व पैकेजिंग के लिए शेड।
निर्माण के लिए कृषि विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
पंचायतों में भी खुलेंगे केंद्र
सहकारिता विभाग ने प्रखंड सब्जी केंद्र की तर्ज पर सभी पंचायतों में ऐसे केंद्र खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
जैविक सब्जियों को बढ़ावा
कृषि विभाग के सहयोग से जैविक सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा। जैविक खेती के लिए अनुदान देने का प्रस्ताव। विदेशों में जैविक सब्जियों की मांग बढ़ी; हाल ही में बिहटा एयरपोर्ट से थाईलैंड, बैंकाक और दुबई में खेप भेजी गई।
इसे भी पढ़ें
Bihar government: बिहार सरकार ने रेलटेल को दिया 970.08 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 2% की उछाल