रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले तीन महीने से JPSC के अध्यक्ष की जगह खली को भरने का आदेश दिया है। बता दे बुधवार को पवन कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि JPSC के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से कई नियुक्तियों पर असर पड़ रहा है।
इसलिए अध्यक्ष पद पर सरकार जल्द नियुक्त करें। 11वीं से लेकर 13वीं JPSC के मेंस की परीक्षा जून महीने में ही हो गयी। लेकिन अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से इंटरव्यू और रिजल्ट की प्रक्रिया बाधित हो रही है।
इसे भी पढ़े
1st & 2nd JPSC परीक्षा की जांच के लिए दाखिल PIL पर अब HC में 15 जनवरी को सुनवाई