पहला सेशन भी धुल सकता है
बेंगलुरु, एजेंसियां। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
बेंगलुरु में सुबह से हो रही बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। पहले सेशन का खेल भी बारिश में धुल सकता है।
केन विलियमसन इस टेस्ट से बाहरः
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। न्यूजीलैंड टीम 12 साल बाद बेंगलुरु में टेस्ट खेलने उतर रही है।
पिछली बार 2012 में दोनों भिड़ी थीं, तब भारत ने 5 विकेट से मैच जीता था। दोनों की आखिरी भिड़ंत 2021 में हुई थी, तब भारत ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से जीती थी।
सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें