धनबाद। झारखंड में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होने वाली है। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जिसमें 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
धनबाद में भी दूसरे चरण में मतदान होने वाला है, जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। आज से धनबाद में स्टार वॉर देखने को मिलेगा।
भाजपा के स्टार प्रचारक और पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को निरसा विधानसभा के केलियासोल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मिथुन निरसा विधानसभा क्षेत्र से BJP की उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में वोट मांगेंगे।
मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंगलवार को धनबाद के झरिया और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें