नई दिल्ली,एजेंसियां: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक अधिसूचना में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) स्तरीय परीक्षा, 2024 के तहत भरी जाने वाली रिक्तियों की घोषणा की है।
SSC CHSL 2024 भर्ती में कुल 3,712 रिक्तियों को भरना है। आयोग द्वारा पद-वार और श्रेणी-वार SSC CHSL रिक्तियों 2024 की सूची जल्द ही साझा की जाएगी।
पद
डाक सहायक(PA)/सॉर्टिंग सहायक(SA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड A)
योग्यता
आवेदक को राज्य या केंद्रीय बोर्ड से विज्ञान, वाणिज्य या कला स्ट्रीम के साथ 10+2 के परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
OBC और SC/ST के लिए 3 और 5 वर्ष की आयु में छूट दी गई है।
भुगतान शुल्क
सामान्य या अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक विकलांग/भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन की प्रक्रिया
• कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
• अब आपके सामने SSC CHSL 2024 का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करके नए वेबपेज पर जाएं।
• आवश्यक विवरण प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को पूरी करें।
• अब अपने पदानुसार शैक्षिक योग्यता का विवरण भरें, फोटो और हस्ताक्षर के साथ अपने दस्तावेज़ को सावधानी पूर्वक बिना त्रुटी के अपलोड करें ।
• अपलोड किए गए सारे दस्तावेजों को एक बार पुनः चेक कर लेने के बाद ही ,भुगतान शुल्क जमा करें।
• फिर उसे डाउनलोड कर पीडीएफ बनाकर रख लें।
परीक्षा पैटर्न
SSC समूचे देश में CBT मोड में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 2024 आयोजित करेगा, जिसमें विभिन्न विषयों से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे
मोड: कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन)
अवधि: 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या: 100
प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय
कुल अंक: 200
जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटा जाएगा
अनुभाग: 2
सामान्य बुद्धि
सामान्य जागरूकता
मात्रात्मक योग्यता
अंग्रेजी भाषा (मूलभूत ज्ञान)
माध्यम: द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी)
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान होगा, गलत उत्तर देने पर ½ अंक काटा जाएगा।
इसे भी पढ़ें