SSC CHSL Recruitment 2025: SSC CHSL ने निकाली 3131 पदों पर वैकेंसी; 12वीं पास करें अप्लाई [SSC CHSL has released vacancies for 3131 posts; 12th pass candidates can apply]

0
37

SSC CHSL Recruitment 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवार 23 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट (JSA), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और DEO ग्रेड-A के कुल 3131 पदों को भरा जाएगा।

SSC CHSL Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यताः

एसएससी सीएचएसएल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता कटऑफ डेट 1 जनवरी 2026 से पहले होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड A से लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम और मैथिमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए।

SSC CHSL Recruitment 2025: आयु सीमाः

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए।

SSC CHSL Recruitment 2025: आवेदन शुल्कः

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

SSC CHSL Recruitment 2025: चयन प्रक्रियाः

टियर 1, टियर-2, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

SSC CHSL Recruitment 2025: सैलरीः

एलडीसी/जेएसए के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) को पे लेवल 4 25,500-81,100 और लेवल-5 के मुताबिक (29,200-92,300 रुपये) प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए को पे-लेवल 4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये सैलरी मिलेगी।

SSC CHSL Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदनः
  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • एसएससी सीएचएसएल 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
    रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद SSC CGL का फॉर्म भरकर पोस्ट चुनें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

इसे भी पढ़ें

पेपर लीक के साक्ष्य का मुख्य स्रोत बताने आज आयोग ऑफिस जाएंगे अभ्यर्थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here