Human trafficking:
मधुबनी, एजेंसियां। भारत-नेपाल सीमा के पास सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं वाहिनी जयनगर की ‘जी’ कंपनी ने मानव तस्करी का बड़ा प्रयास विफल कर दिया। सीमा चौकी के पास बॉर्डर इंटरैक्शन टीम (BIT) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया और एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उप कमांडेंट (प्रचालन) विवेक ओझा के नेतृत्व में की गई।
यह घटना सीमा स्तंभ संख्या-269/6 के करीब भारतीय क्षेत्र में लगभग 800 मीटर की दूरी पर बेतौना चेक पोस्ट के पास हुई। जांच के दौरान पता चला कि बालिका पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जबकि गिरफ्तार युवक मधुबनी का निवासी है। पूछताछ में मामला मानव तस्करी से जुड़ा पाया गया।
सीमा सुरक्षा व्यवस्था
SSB की इस कार्रवाई से सीमा सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के संकेत मिल रहे हैं और मानव तस्करी जैसी घिनौनी गतिविधियों पर नकेल कसने के प्रयास तेज हुए हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें