SS Rajamouli Makkhi:
मुंबई, एजेंसियां। एसएस राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ (तेलुगू में ‘ईगा’) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि 2 नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए। फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग थी—एक मक्खी की लव स्टोरी, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
फिल्म की कहानी
फिल्म में नानी, समांथा रूथ प्रभु और किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका में थे। नानी को समांथा से प्यार था, लेकिन किच्चा सुदीप ने नानी की हत्या कर दी। इसके बाद नानी मक्खी के रूप में जन्म लेकर बदला लेने की कहानी फिल्म में दिखाई गई है। मक्खी बनकर नानी, किच्चा सुदीप को परेशान करता है और साथ में समांथा भी उसका साथ देती है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल
‘मक्खी’ का बजट 40 करोड़ था, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 100.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया। यह फिल्म नानी के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। इसे बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू) और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट के लिए दो नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।
ओटीटी पर कहां देखें
फिल्म ‘मक्खी’ को आप अमेजन प्राइम, AHA, जियो हॉटस्टार, मनोरमा मैक्स, यूट्यूब (फ्री और रेंट पर), गूगल प्ले (खरीद पर), और एप्पल टीवी (129 रुपये में) पर देख सकते हैं।एसएस राजामौली की यह अनोखी फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है। अगर आपने अभी तक ‘मक्खी’ नहीं देखी, तो इसे जरूर देखें और इस अनोखी प्रेम कहानी का हिस्सा बनें।
इसे भी पढ़ें