WPL Auction:
नई दिल्ली, एजेंसियां। वर्ल्ड चैंपियन भारत के स्क्वॉड का हिस्सा रहीं 16 में से 15 प्लेयर्स विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का अगला सीजन खेलते नजर आएंगी। 6 खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया था, 13 प्लेयर्स गुरुवार को ऑक्शन में बिक गईं। इनकी कीमत 22.65 करोड़ रुपए रही। वहीं इकलौती उमा छेत्री को खरीदार नहीं मिला।
दीप्ति शर्मा सबसे महंगीः
WPL ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में हुआ। दीप्ति शर्मा 3.20 करोड़ और श्री चरणी 1.30 करोड़ रुपए में बिकीं। WPL इतिहास की सबसे महंगी प्लेयर स्मृति मंधाना से ज्यादा बोली अब भी किसी प्लेयर पर नहीं लगी। वे 3.40 करोड़ रुपए में पहले सीजन के समय बिकी थीं, वहीं इस बार 3.50 करोड़ रुपए में रिटेन हुईं।



