WPL 2026:
मुंबई, एजेंसियां। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट का छठा मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस महिला (MI-W) और गुजरात जायंट्स महिला (GG-W) के बीच खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई के डॉक्टर डी.वाई. पाटिल स्टेडियम अकादमी में शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा। अंक तालिका में बढ़त बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
अब तक MI-W और GG-W के बीच खेले गए मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का दबदबा साफ नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं और सभी में मुंबई को जीत मिली है। हालांकि, मौजूदा सीजन में गुजरात जायंट्स की फॉर्म काफी अच्छी रही है, जिससे यह मुकाबला पहले से ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है।
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों के लिए मददगार विकेट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है, जिससे बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाज हावी रहते हैं। औसत पहली पारी स्कोर 165 से 175 रन के बीच रहता है। नाइट मैच होने के कारण ओस अहम भूमिका निभा सकती है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
मौसम और अहम खिलाड़ी
मौसम पूरी तरह क्रिकेट के अनुकूल रहने की संभावना है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। मुंबई के लिए नैटली सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और हेली मैथ्यूज़ पर नजरें होंगी, जबकि गुजरात की ओर से बेथ मूनी, एश्ली गार्डनर और सोफी डिवाइन मैच का रुख बदल सकती हैं।
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस महिला: हेली मैथ्यूज़, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैटली सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, एमेलिया कर, शबनिम इस्माइल सहित अन्य। गुजरात जायंट्स महिला: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ली गार्डनर (कप्तान), किम गार्थ, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर समेत अन्य।
