WPL 2026 mega auction:
नई दिल्ली, एजेंसियां। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के चौथे संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 27 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस बार पांचों टीमों के पास कुल 73 खाली स्लॉट हैं, जिन पर बोली लगाई जाएगी। टूर्नामेंट के लिए कुल 277 खिलाड़ी ऑक्शन पूल में शामिल हैं, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इस मेगा ऑक्शन को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
मार्की सेट से होगी ऑक्शन की शुरुआत:
WPL 2026 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत 27 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे होगी। हर बार की तरह इस बार भी ऑक्शन की शुरुआत मार्की सेट से होगी, जिसमें 8 शीर्ष महिला खिलाड़ी शामिल हैं—
- दीप्ति शर्मा (भारत)
- रेणुका सिंह (भारत)
- सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
- अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)
- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
- लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
इन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी और उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी इनके लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं।
किस टीम के पास है सबसे ज्यादा पर्स?
पिछले सीजन के बाद खिलाड़ियों को रिटेन करने में फ्रेंचाइजियों ने कुल 33.9 करोड़ रुपये खर्च किए। अब टीमों के पर्स में कुल 41.2 करोड़ रुपये बचे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पर्स यूपी वॉरियर्स के पास है—
- UP Warriors – 14.5 करोड़ रुपये
- Gujarat Giants – 9 करोड़ रुपये
- RCB – 6.15 करोड़ रुपये
- Mumbai Indians – 5.75 करोड़ रुपये
- Delhi Capitals – 5.7 करोड़ रुपये
सबसे ज्यादा पर्स होने के कारण यूपी वॉरियर्स बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में आक्रामक रणनीति अपना सकती है।
कहां देखें WPL 2026 ऑक्शन LIVE?
क्रिकेट प्रेमी इस मेगा ऑक्शन का मजा टीवी और मोबाइल दोनों पर उठा सकेंगे— - TV Broadcast: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- Live Streaming: जियो हॉटस्टार ऐप
लाइव टेलीकास्ट 27 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।



