भारत की दो टीमें ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी क्रिकेट, ईशान किशन की हुयी वापसी [Two Indian teams will play cricket in Australia, Ishan Kishan returns]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। क्रिकेट के दुनिया में खिलाडियों का आना जाना तो लगा ही रहता है। ऐसे ही एक भारतीय खिलाडी के बारे में बात कर रहे है ,

जिनका क्रिकेट का सफर लगभग खत्म हो चूका था। ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे ईशान किशन को इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से अनुशासनहीनता के कारण हटा दिया गया था।

बीसीसीआई के चयन समित अध्यक्ष अजीत अगरकर ने घरेलू क्रिकेट में अनुपस्थिति होने के कारण ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने का फैसला किया था।

किशन ने एकदिवसीय विश्व कप के बाद ब्रेक लिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला। वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भी उपलब्ध नहीं थे।

वह अपनी राज्य टीम झारखंड के रणजी ट्रॉफी मैचों से भी अनुपस्थित थे। किशन के साथ श्रेयस अय्यर को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

ईशान ने सीनियर टीम से बाहर होने के बाद बुची बाबू टूर्नामेंट, दलीप ट्रॉफी और रणजी मैचों में शतक लगाकर अपना दम दिखाया।

इस मेहनत का फल मिला और उन्हें इंडिय ए टीम में वापस लिया गया है। उन्हें सोमवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यश दयाल और नवदीप सैनी सहित तनुष कोटियान को भी मौका दिया गया है। भारत की यह सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन

इसे भी पढ़ें

IPL 2024 के ये पांच चर्चित नाम नहीं खेलेंगे T20 WC2024

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं