तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया [Tendulkar shared a video of a girl bowling]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जहीर से पूछा- सुशीला के एक्शन में आपकी झलक, जहीर बोले- वे प्रतिभाशाली हैं

मुंबई, एजेंसियां। सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजी कर रही 12 साल की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया।

51 साल के तेंदुलकर ने जहीर खान से पूछा, ‘सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।’

इस पर जहीर खान ने जवाब दिया, ‘आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वे पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही हैं।’

स्कूली छात्रा का है वीडियोः

वीडियों में एक स्कूल की लड़की तेज गेंदबाजी करती दिख रही है। उनका बॉलिंग एक्शन जहीर खान से मिलता जुलता है। यह वीडियो सुशीला मीणा का है।

इसे भी पढ़ें

विराट कोहली ने जन्मदिन पर जड़ा 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं