Tej Narayan: झारखंड पुलिस के सिपाही तेज नारायण बने बहरीन कबड्डी टीम के कोच [Jharkhand police constable Tej Narayan becomes coach of Bahrain Kabaddi team]

Ad3

Tej Narayan:

बोकारो। झारखंड पुलिस का एक सिपाही बहरीन कबड्डी टीम का कोच बना है। झारखंड पुलिस में सिपाही तेज नारायण को बहरीन की यूथ कबड्डी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वे 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स के दौरान बहरीन की बालक टीम को कोचिंग देंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि इस बार यूथ एशियन गेम्स में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है।

बोकारो के रहनेवाले हैं तेज नारायणः

बोकारो के रहने वाले तेज नारायण 14 जुलाई को बहरीन रवाना होंगे और नवंबर के पहले सप्ताह में लौटेंगे। उनकी नियुक्ति बहरीन ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से बहरीन सरकार ने की है। तेज नारायण लंबे समय से कबड्डी से जुड़े हुए हैं। वे खिलाड़ी, कोच और तकनीकी आधिकारी के रूप में झारखंड और भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। वर्तमान में वे गोड्डा जिले में तैनात हैं। उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ ने उन्हें बधाई दी है।

तेज नारायण ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे बहरीन की टीम को कोचिंग देने का अवसर मिला। मैं पूरी मेहनत और लगन से काम करूंगा। मैं भारतीय कबड्डी संघ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत सर और अध्यक्ष विनोद तिवारी सर का विशेष धन्यवाद करता हूं। उनके आशीर्वाद के बिना यह मुमकिन नहीं था।”

इसे भी पढ़ें

MS Dhoni: कैप्टन कूल को ट्रेडमार्क करा रहे धोनी, अपने कोचिंग सेंटर को देना चाहते हैं ये नाम