IND W vs AUS W Semifinal:
मुंबई, एजेंसियां। नवी मुंबई में खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। गुरुवार को भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। विश्व कप में अब तक अजेय रही 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारत की ऐतिहासिक जीतः
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के सामने विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने की चुनौती थी। जवाब में भारत ने धैर्य और दमखम दिखाते हुए 48.3 ओवर में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया और वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज दर्ज कर दिया।
जेमिमा और हरमनप्रीत का कमालः
भारतीय पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शेफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट होकर लौट गईं। लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा बदल दी। जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार शतक जड़कर 127* रन बनाए। साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की पारी खेली। अंत में ऋचा घोष (26 रन) और दीप्ति शर्मा (24 रन) ने तेज पारी खेलकर भारत की जीत पक्की कर दी। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
ऑस्ट्रेलिया की पारीः
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतक ठोकते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय फील्डिंग इस दौरान फीकी दिखाई दी और कई आसान कैच छूटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।
अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ंतः
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था। महिला विश्व कप का फाइनल अब रोमांचक होने वाला है और टीम इंडिया पहली बार खिताब जीतने के मिशन पर है।
भारत की यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि इतिहास का नया अध्याय है। अब देश की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं।
इसे भी पढ़ें
Surya Gill T20: सूर्या और गिल की ताबड़तोड़ पारी पर बारिश ने लगाया ब्रेक, पहला टी20 रद्द

