Sardar Patel birth anniversary:
वडोदरा, एजेंसियां। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केवडिया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली। परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसर कर रही हैं।
इस परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी समेत 16 टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं।
ऑपरेशन सिंदूर है परेड का थीमः
परेड में ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के 16 पदक विजेता और सीआरपीएफ के 5 शौर्य चक्र विजेता भी शामिल हो रहे हैं। परेड का नेतृत्व हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्य कर रहे हैं, जबकि 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड परेड में परफॉर्म करेंगे।
गणतंत्र दिवस की तर्ज पर परेड, 10 झांकियां भीः
गुजरात के केवडिया में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की तरह ही राष्ट्रीय एकता परेड होगी। इसमें 10 झांकियां भी निकाली जाएंगी। इनमें NDRF, NSG, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की झांकियां शामिल होंगी।
वायुसेना की सूर्यकिरण टीम फ्लाई पास्ट करेगीः
इस दौरान वायुसेना की सूर्यकिरण टीम फ्लाई पास्ट करेगी। NSG का हेल मार्च, CRPF और गुजरात पुलिस की महिला विंग राइफल ड्रिल, BSF का डॉग शो और असम पुलिस का मोटरसाइकिल स्टंट शो भी होगा।
इसे भी पढ़ें
PM Modi roars in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने भरी हुंकार, राजद-कांग्रेस को लिया निशाने पर



