स्वप्निल का सपना पूरा, भारत को मिला तीसरा ओलंपिक पदक [Swapnil’s dream fulfilled, India gets third Olympic medal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पेरिस, एजेसियां। पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले मनु भाकर दो ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं।

इस तरह भारत ने तीसरा मेडल अपने नाम किया। बहरहाल, स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। इस भारतीय शूटर ने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेडल जीता है। अब तक भारत के तीनों मेडल शूटिंग इवेंट में आए हैं।

चीन के लियू युकुन ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि यूक्रेन के कुलिश सेरही ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

आसान नहीं रहा स्वप्निलके पदक का सफर

हालांकि, स्वप्निल कुसाले के लिए मेडल जीतना आसान नहीं रहा। नीलिंग और प्रोन सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले 310.1 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद स्टैंडिंग सीरीज के बाद शानदार वापसी का नजारा पेश किया।

बताते चलें कि नीलिंग में शूटर घुटने के बल बैठकर शूटिंग करते हैं, जबकि प्रोन में जमीन पर लेटकर शूटिंग की जाती है। इसके अलावा स्टैंडिंग में शूटर खड़े होकर शूटिंग करते हैं।

कोल्हापुर के रहनेवाले हैं स्वप्निल

स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहनेवाले हैं। उन्होंने क्वॉलीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था। इस शूटर ने क्वॉलीफिकेशन राउंड में 590 प्वॉइंट्स हासिल किए थे।

पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। अब तक भारत को तीनों मेडल शूटिंग में ही मिले हैं। साथ ही तीनों ब्रॉन्ज मेडल हैं।

इसे भी पढ़ें

दूसरा ओलंपिक मेडल जीत मनु भाकर ने रचा इतिहास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं