Jharkhand Under-19 football
रांची। सीमित संसाधनों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बीच भी स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब की होनहार खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। क्लब की तीन खिलाड़ी अंकिता कच्छप, रूपाली कुमारी और राधिका कुमारी का चयन झारखंड अंडर-19 स्कूल नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ है। चयनित खिलाड़ी मंगलवार को पूरी टीम के साथ मणिपुर के लिए रवाना हो हुई।
गौरतलब है कि स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब के पास अब तक अपना स्थायी खेल मैदान भी नहीं है, इसके बावजूद यहां की खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। सीमित संसाधनों में कड़ी मेहनत और अनुशासन के दम पर इन खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है।
खेल प्रेमियों के अनुसार
स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि यदि इन खिलाड़ियों को उचित सहयोग, प्रशिक्षण सुविधाएं और संसाधन मिलें, तो वे भविष्य में राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। इस उपलब्धि पर क्लब के संस्थापक अनवरूल हक (उर्फ बबलू), पंचायत समिति सदस्य रेशमी तिर्की, संरक्षक जगदीश सिंह (जग्गू) और रेखा महतो ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

