Shubman Gill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर सामने आई है। टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। वह अब पूरी तरह फिट हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
सीओई रिहैब सफल, चिकित्सा अधिकारियों ने दी मंजूरी:
गिल बीते सप्ताह अपना रिहैब पूरा करने के लिए सीओई पहुंचे थे, जहां उनकी रिकवरी प्रक्रिया पर मेडिकल टीम ने लगातार नजर रखी। चिकित्सकीय अधिकारियों ने बताया कि गिल ने न सिर्फ चोट से उबरने में सफलता पाई, बल्कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए जरूरी सभी फिटनेस और प्रदर्शन मानदंड भी पूरा कर लिए हैं।
रिहैब पूरा होने के बाद गिल को औपचारिक रूप से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
बीसीसीआई ने टीम चयन के दौरान स्पष्ट किया था कि गिल की उपलब्धता सीओई की मंजूरी पर निर्भर होगी—अब वह मंजूरी दे दी गई है।
कोलकाता टेस्ट में लगी थी चोट
गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। वह उस मैच में दोबारा नहीं लौट सके और फिर इसके बाद दूसरा टेस्ट और पूरी वनडे सीरीज मिस कर गए। उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी, लेकिन अब उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आया है।
टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्तमान में तीन वनडे मैचों की श्रृंखला चल रही है। रांची में पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे है। टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।
- 1st T20 – 9 दिसंबर, कटक
- 2nd T20 – 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
- 3rd T20 – 14 दिसंबर, धर्मशाला
- 4th T20 – 17 दिसंबर, लखनऊ
- 5th T20 – 19 दिसंबर, अहमदाबाद
