सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब के क्रिकेट टीम के लिए 18-19 नवंबर को खिलाड़ियों का चयन ट्रायल [Selection trials for players for SAIL Units Sports Club’s cricket team on 18-19 November]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब के रांची क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए 18-19 नवंबर को चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। मेकॉन क्रिकेट स्टेडियम श्यामली कॉलोनी में आयोजित चयन ट्रायल में इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी सुबह 8 बजे शामिल हो सकते हैं।

चयनित खिलाड़ियों को सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। बता दें कि सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट टीम रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुपर डिवीजन लीग और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। खिलाड़ियों को एसके मंडल, केपी पात्रा को रिपोर्ट करना होगा।

इसे भी पढ़ें

सिमडेगा में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, जेएससीए के अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं