टी20 विश्व कप जीतने के बाद पहली सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंचे रोहित शर्मा [Rohit Sharma reached Sri Lanka to play the first series after winning the T20 World Cup]

3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप का ख़िताब दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा पहली सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद ब्रेक लेने का फैसला लिया था लेकिन नए कोच गौतम गंभीर की गुजारिश पर छुट्टी कैंसिल कर दी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रोहित शर्मा श्रीलंका पहुंच चुके हैं। भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज श्रीलंका में खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर इसे अपने नाम कर चुकी है। तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाना है।

इसके बाद 2 अगस्त से टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे।

रोहित शर्मा पहुंचे श्रीलंका

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेलने उतरेगी। इस सीरीज से पहले खुद को मौसम और जगह के मुताबिक ढालने के लिए कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका पहुंच चुके हैं।

रविवार को उन्होंने मुंबई के साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भरी। भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की नजर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है जिसे अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है। इसकी तैयारी को देखते हुए ही रोहित शर्मा ने अपनी छुट्टी कैंसिल करने का फैसला लिया।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

इसे भी पढ़ें

सूर्या के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या के जगह शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नये उपकप्तान

Share This Article
Exit mobile version