पेरिस ओलंपिकः भारतीय तीरंदाजी मिक्ड्ं टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची [Paris Olympics: Indian archery mixed team reaches quarter finals]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मनु का इवेंट जारी; हॉकी में भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया से

पेरिस, एजेंसियां। तीरंदाजी में भारत की अंकिता भकत और धीरज की मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पेरिस में चल रहे गेम्स के 7वें दिन भारतीय जोड़ी ने इंडोनिशिया पेयर को 5-1 से हराया।

जूडो के विमेंस 78+ kg वेट कैटेगरी में भारतीय जूडोका तुलिका मान राउंड ऑफ 32 से हारकर बाहर हो गई हैं।

2 मेडल जीत चुकी मनु भाकर और ईशा सिंह 25 मीटर पिस्टल क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लें रही हैं। शुक्रवार को 23 गोल्ड मेडल दांव पर हैं, इनमें सबसे ज्यादा 4 गोल्ड शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

दूसरा ओलंपिक मेडल जीत मनु भाकर ने रचा इतिहास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं