क्रिकेट फैन से भिड़े पाकिस्तानी पेसर हारिस, बोले- ये इंडियन होगा; सोशल मीडिया पर सफाई दी- फैमिली को बुरा-भला कहा तो माकूल जवाब दूंगा [Pakistani fast bowler Haris clashed with cricket fan, said – should be Indian]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

न्यूयार्क, एजेंसियां। वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अमेरिका में एक क्रिकेट फैंन से भिड़ गए।

इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हारिस कहते दिख रहे हैं कि ये इंडियन होगा। फैन और हारिस रउफ में हाथापाई होते-होते बची।

वीडियो वायरल होने के बाद हारिस ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “लोग हमारा समर्थन और आलोचना करें, लेकिन अगर बात पेरेंट्स और फैमिली पर आई तो माकूल जवाब देने से हिचकूंगा नहीं।”

फैन ने कहा- सिर्फ एक फोटो मांगी थी

वीडियो में हारिस की पत्नी मुजना मसूद मलिक उन्हें रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर फैन से लड़ने पहुंच जाते हैं। रऊफ ने कहा कि ये जरूर इंडियन होगा। इस पर फैन ने कहा कि वो पाकिस्तानी है।

जब ये घटना हुई, तब हारिस पत्नी के साथ होटल के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान फैन ने कुछ कमेंट किया और हारिस दौड़कर फैन के पास पहुंच गए। वहां मौजूद कुछ और लोगों ने हारिस को रोकने की कोशिश की।

इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। फैन ने कहा कि वो पाकिस्तानी है। इस पर हारिस ने कहा कि क्या तुम अपने पिता को गाली देते हो। पाकिस्तानी हो और तुम्हारे पिता ने यही सिखाया है तुम्हें?

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी

हारिस ने वीडियो वायरल होने के बाद X पर लिखा- मैं ये बात सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मुझे लग रहा है कि स्थिति को स्पष्ट करना जरूरी है।

पब्लिक फिगर होने के नाते हम जनता की हर तरह की बातें सुनते हैं। आप हमारी आलोचना करिए, हमारा सपोर्ट करिए, हमें सुनना होगा।

लेकिन जब बात पेरेंट्स और फैमिली पर आएगी तो मैं माकूल जवाब देने से हिचकूंगा नहीं।

इसे भी पढ़ें

बाबर बोले-हम टीमवर्क करने में असफल रहे; टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का फ्लाप शो

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं