IPL Auction 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है और इस बार ऑक्शन टेबल पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की मौजूदगी लगभग तय मानी जा रही है। पंजाब किंग्स ने बीसीसीआई को भेजी प्रतिनिधियों की सूची में अय्यर का नाम शामिल किया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट के कारण अय्यर मैदान से बाहर हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें ऑक्शन में अहम भूमिका देने के पक्ष में दिख रहा है।
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार
बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, ऑक्शन हॉल में अधिकतम आठ सदस्य बैठ सकते हैं और पंजाब किंग्स इस बार अपने कप्तान को फ्रेंचाइजी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंप सकती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आखिरी समय में कोई बदलाव नहीं होता, तो अय्यर अबू धाबी पहुंचकर ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। ऐसा होने पर वे उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने ऑक्शन टेबल पर बैठकर टीम का नेतृत्व किया है। इससे पहले गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ऐसा कर चुके हैं।
रिकी पोंटिंग की गैर-मौजूदगी में बढ़ी अय्यर की जिम्मेदारी
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस बार ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पोंटिंग इस समय चैनल सेवन के लिए एशेज श्रृंखला में कमेंट्री की भूमिका निभा रहे हैं और 17 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहना होगा। सूत्रों का कहना है कि पोंटिंग की गैर-मौजूदगी का कारण केवल कमेंट्री नहीं है, बल्कि टीम के पास सीमित पर्स 11.5 करोड़ रुपये के चलते इस ऑक्शन में बहुत कम खरीदारी संभावित है। पंजाब अधिकतम चार खिलाड़ी ही खरीद सकता है, जिनमें दो विदेशी स्लॉट उपलब्ध हैं।
लैंगर, मूडी और विटोरी भी रहेंगे ऑक्शन में मौजूद
ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग फ्रंट से कई बड़े नाम अबू धाबी में मौजूद रहेंगे।
- डेनियल विटोरी, जो ऑस्ट्रेलिया टीम के असिस्टेंट कोच हैं, ऑक्शन में शामिल होंगे।
- जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी लखनऊ सुपर जायंट्स की टेबल पर नजर आएंगे।
विटोरी को एशेज सीरीज के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विशेष अनुमति देकर ऑक्शन में भाग लेने की मंजूरी दी है। इससे पहले भी वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जेद्दा ऑक्शन में शामिल हो चुके हैं।कुल मिलाकर, पंजाब किंग्स इस बार कम बजट, सीमित स्लॉट और पोंटिंग की अनुपस्थिति में अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व पर भरोसा जताने जा रही है।

