IPL 2026 auction:
अमीरात, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का मेगा ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन में बिहार की राजनीति से जुड़े एक बड़े नाम के बेटे की एंट्री होने जा रही है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे और दिल्ली के उभरते क्रिकेटर सार्थक रंजन का नाम आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सार्थक का बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया गया है।
ओपनिंग बैट्समैन के रूप में बनाई पहचान
सार्थक रंजन दिल्ली की रणजी टीम से खेलते हैं और एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। इस टूर्नामेंट में सार्थक ने 9 मैचों में 448 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। DPL के दौरान उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इसी प्रदर्शन के बाद से उनके आईपीएल में चुने जाने की चर्चा तेज हो गई थी।
घरेलू क्रिकेट में सफर
सार्थक ने 2 जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2016 में ही दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में कदम रखा। अब तक वह फर्स्ट क्लास में 2 मैच, लिस्ट A में 4 मैच और टी20 में 5 मुकाबले खेल चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो फर्स्ट क्लास में उन्होंने 28 रन, लिस्ट A में 106 रन और टी20 में 66 रन बनाए हैं। भले ही आंकड़े ज्यादा बड़े न हों, लेकिन हालिया फॉर्म और आक्रामक खेल शैली उन्हें खास बनाती है।
पहले भी रहा विवादों में नाम
सार्थक रंजन 2018 में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्हें बिना कोई मैच खेले दिल्ली की टीम में शामिल कर लिया गया था। उस वक्त अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलाल को रिजर्व में रखा गया था, जिस पर सवाल भी उठे थे। उस समय सार्थक की उम्र महज 21 साल थी।
अब IPL में खुद को साबित करने का मौका
आईपीएल 2026 ऑक्शन में सार्थक रंजन पर फ्रेंचाइजियों की नजरें रहेंगी। अगर उन्हें कोई टीम खरीदती है, तो यह उनके करियर का बड़ा मोड़ साबित हो सकता है और वह घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

