IND vs WI 2nd Test Day 4: भारत को 121 रनों का लक्ष्य, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 पर सिमटी

Anjali Kumari
2 Min Read

IND vs WI 2nd Test Day 4:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समाप्त हुई। इससे भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 518/5 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इसके जवाब में विंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई थी।

चौथे दिन विंडीज

चौथे दिन विंडीज की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए। बुमराह ने एंडरसन फिलिप को क्लीन बोल्ड किया जबकि कुलदीप ने महत्वपूर्ण समय पर अहम विकेट झटके। चौथे दिन चायकाल तक वेस्टइंडीज ने नौ विकेट पर 361 रन बनाए थे। जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने अंतिम विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई, जिससे टीम का स्कोर 390 रन तक पहुंचा।

अब भारत को मैच जीतने के लिए केवल 121 रनों की जरूरत है। भारत की मजबूत बल्लेबाजी और विंडीज की असमर्थता के बीच यह मैच भारतीय टीम के लिए आसान जीत की राह पर नजर आ रहा है। दर्शकों की निगाहें चौथे दिन के शेष ओवरों और भारत की बल्लेबाजी पर बनी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें

IND vs ENG 4th Test Day 3 लाइव : बुमराह और सिराज की जोड़ी करेगी इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं