IND vs WI:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए, जिसके बाद भारत को 121 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
पांचवें दिन खेल की शुरुआत:
भारत ने पांचवें दिन खेल की शुरुआत एक विकेट पर 63 रन से की थी। साई सुदर्शन 39 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने, जबकि कप्तान शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। ध्रुव जुरेल भी नाबाद रहे और भारत ने आसानी से जीत दर्ज की।
पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया था। इस जीत के साथ कप्तान शुभमन गिल की टीम ने सीरीज में पूरी तरह बाजी मारी और वेस्टइंडीज का सफाया किया।
इसे भी पढ़ें

