IND vs WI:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 318 रन बना लिए।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस पारी को अपनी छाप छोड़ी, वह 173 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं। यशस्वी और साई सुदर्शन ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। यशस्वी ने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा और भारतीय टीम को शुरुआती दिन से ही मजबूत स्थिति में रखा।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पहले दिन निराशाजनक रही। उनके गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले सके। भारत के खोए हुए विकेटों में केएल राहुल 38 रन और साई सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरते हुए शानदार बल्लेबाजी की।
भारत का घरेलू मैदान पर दबदबा
भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर दबदबा लगातार बना हुआ है। 2024 से भारत ने घरेलू मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट में से चार में पहले दिन 300+ का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलूरू टेस्ट को छोड़ दें, तो टीम की शुरुआत हर बार शानदार रही है।
यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह भारत की टेस्ट टीम के भविष्य के मजबूत स्तंभ हैं। उनके पहले दिन का स्कोर अब टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गया है।भारत का यह दबदबा और यशस्वी की बेहतरीन पारी वेस्टइंडीज के लिए चुनौती बन गई है, जिससे मैच का रोमांच पहले ही दिन शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें



