IND vs NZ 1st ODI: भारत ने 4 विकेट से जीता, शतक से चूके कोहली

Anjali Kumari
3 Min Read

IND vs NZ 1st ODI

बड़ोदरा, एजेंसियां। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर साल 2026 की शानदार शुरुआत की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने जीता टास, गेंदबाजी चुनी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 300 रन बनाए। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने अहम अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड एक मजबूत स्कोर तक पहुंच सका। भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में वापसी करते हुए रन गति पर लगाम लगाई, लेकिन अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

भारत की शुरुआत फीकी रही

301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रोहित शर्मा 39 के टीम स्कोर पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटके के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। गिल ने अर्धशतक जमाते हुए 56 रनों का अहम योगदान दिया और विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

विराट ने 93 रन बनाये

विराट कोहली एक बार फिर शानदार लय में नजर आए। उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 93 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया। जब भारत का स्कोर 234 रन था, तब कोहली आउट हुए, लेकिन तब तक जीत की नींव रखी जा चुकी थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 49 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 10 और हर्षित राणा ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

भारत ने 39 ओवरों में हासिल की जीत

भारतीय टीम ने 49 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हुए 301 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह जीत न सिर्फ सीरीज की मजबूत शुरुआत है, बल्कि साल 2026 में टीम इंडिया की पहली अंतरराष्ट्रीय जीत भी है।

Share This Article