T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर ICC का अल्टीमेटम, बांग्लादेश को भारत में खेलना ही होगा

Anjali Kumari
3 Min Read

T20 World Cup 2026

नई दिल्ली, एजेंसियां। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बीच चल रहा विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। बार-बार वेन्यू बदलने की मांग कर रहे बांग्लादेश को ICC ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि तय शेड्यूल के अनुसार भारत में मैच खेलने होंगे, वरना टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।

वेन्यू बदलने की मांग पर ICC की सख्त चेतावनी

BCB ने भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अपने मैच किसी अन्य देश में कराने की मांग की थी। हालांकि ICC ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का सफल आयोजन कर चुका है और सुरक्षा को लेकर कोई ठोस आधार नहीं है। ICC ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अंतिम फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया है।

झूठे दावों पर भी घिरा BCB

इस विवाद के बीच बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल के बयान भी चर्चा में रहे। उन्होंने दावा किया था कि ICC ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश की चिंता को स्वीकार किया है, लेकिन बाद में यह दावा पूरी तरह गलत साबित हुआ। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर BCB की जमकर आलोचना हुई।

वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बांग्लादेश तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में खेलने से इनकार करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया जा सकता है। इसका मतलब साफ है या तो भारत में खेलिए या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाइए।

ग्रुप और वेन्यू पहले से तय

मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है, जहां इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल भी शामिल हैं। बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में खेले जाने हैं।अब ICC के इस कड़े रुख के बाद BCB के पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश बोर्ड किस रास्ते को चुनता है विश्व कप में बने रहना या विवाद के चलते बाहर होना।

Share This Article