लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम आउट,स्कोर 103/5, भारत जीत से 5 विकेट दूर

IDTV Indradhanush
2 Min Read

धर्मशाला। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें अंतिम टेस्ट मैच में जीत के लिए भारत को पांच विकेट और चाहिए। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की आधी टीम पैवेलियन वापस लौट चुकी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। तीसरे दिन शनिवार को भारत पहली पारी में 477 रन पर ऑलआउट हो गया।

HPCA स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। टीम ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे।

लंच तक इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। जो रूट क्रीज पर हैं। बेन डकेट 2, जैक क्रॉली 0, ओली पोप 19, जॉनी बेयरस्टो 39 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए।

रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। एक विकेट कुलदीप यादव को मिला।

भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 110, रोहित शर्मा ने 103, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए।

इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिला।

इसे भी पढ़ें 

हरिहर महापात्रा ने खरीदा नामांकन पत्र, झारखंड में बढ़ा राज्यसभा चुनाव का रोमांच

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं